Uncategorised

दो और नई वन्देभारत….

16 जून 2024, रविवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081

वन्देभारत गाड़ियोंका जलवा और सिलसिला बरकरार है। वन्देभारत प्रीमियम वातानुकूलित सिटिंग रेलगाड़ी यात्रिओंको दो बड़े व्यस्ततम शैक्षणिक, व्यवसायिक, पर्यटन स्थलोंको जोड़ती है। आमतौर पर इन प्रीमियम गाड़ियोंके यात्री वहीं लोग होते है, जिन्हें अपनी रेल यात्रा तीव्रगति और आरामदायक रूप से करनी है। व्यवसायी लोग यात्रा के दौरान भी अपने कई व्यवसायिक कामकाज निपटते है। जैसे बिजनेस मीटिंग्स, टू डु चेकलिस्ट और अन्य प्रि-ऑफिस वर्क। कई यात्री यात्रा के दौरान का खाली वक्त अपना नाश्ता, भोजन करने में या श्रमपरिहार की तरह बिताते है। यह गाड़ियाँ उसके लिए उपयुक्त है।

फिलहाल 51 जोड़ी वन्देभारत एक्सप्रेस भारतीय रेल नेटवर्क पर चल रही है। इनमें दो नई गाड़ियोंका नाम जल्द ही जुड़ने जा रहा है। पहली है, मदुराई – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु – मदुराई वन्देभारत एक्सप्रेस और दूसरी है, पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल – नागरकोइल – पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल वन्देभारत एक्सप्रेस

इनमें मदुराई – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु – मदुराई वन्देभारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन्स के बारे में जारी किए गए परिपत्रक सोशल मीडिया में आ गए है।

मदुराई – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु – मदुराई वन्देभारत एक्सप्रेस की ट्रायल रन समयसारणी

और रही बात चेन्नई सेंट्रल – नागरकोइल – चेन्नई सेंट्रल वन्देभारत एक्सप्रेस की तो यह गाड़ी साप्ताहिक विशेष 06067/68 के स्वरूप में फिलहाल चलाई जा रही है और यात्रिओंका इसे उस्फूर्त प्रतिसाद भी मिल रहा है। अतः यह बात निश्चित है, इसी विशेष गाड़ी की समयसारणी 5-10 मिनट के मामूली से फर्क के साथ नई गाड़ी के लिए जारी हो सकती है।

कहा जा रहा है, 20 जून को उपरोक्त दोनों गाड़ियोंका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे है। विस्तारित जानकारी लेकर हम जल्द ही उपस्थित होंगे।

Leave a comment