Uncategorised

NFR पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे में भीषण रेल दुर्घटना : रंगापानी के पास सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी भिड़ी

17  जून 2024, सोमवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पास 13174 अगरतला सियालदाह कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से चलने के बाद, रँगापानी से आगे, गाड़ी अनशेड्यूल्ड स्टॉपेज पर रुक गई। कहा जा रहा है, स्लिपर कोच S-6 की अलार्म चेन पुलिंग हुई और इसके चलते गाड़ी रुक गई। पीछे से आती मालगाड़ी के लोको पायलटों को भारी बारिश के चलते सिग्नल दिखाई नही दिया और मालगाड़ी सीधे, रुकी हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस में जा भिड़ी। गाड़ी के आखरी पाँच डिब्बे दुर्घटना ग्रस्त हो गए। इनमें दो पार्सल वैन और एक लगेज कम गार्ड कोच था इस वजह से ज्यादा यात्री इस दुर्घटना के चपेट में आने से बच गए। दुर्घटना के कारणों की विस्तार से जाँच की जाएगी।

दुर्घटना के दृश्य आपको विचलित कर सकते है।

अब तक 15 जानें जाने की खबर है और 60 लोग घायल बताए जा रहे है। मृतकोंमें मालगाड़ी के दोनों लोको पायलट एवं एक गार्ड शामिल है।

रेल प्रशासन ने उक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए है,

हेल्पलाइन नंबर। लुमडिंग स्टेशन

03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858

हेल्पलाइन नंबर। गुवाहाटी स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623

हेल्पलाइन नंबर। कटिहार
9002041952
9771441956

Leave a comment