24 जून 2024, सोमवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2081
दक्षिण मध्य रेल, नान्देड़ मण्डल से गुजरने वाली और कुछ अन्य, कुल 5 जोड़ी, तिरुपति – अकोला – तिरुपति साप्ताहिक विशेष, पूर्णा – तिरुपति – पूर्णा साप्ताहिक विशेष, हैदराबाद – नरसापुर – हैदराबाद साप्ताहिक विशेष,तिरुपति – सिकंदराबाद – तिरुपति साप्ताहिक विशेष और काकीनाड़ा टाउन – लिंगमपल्ली – काकीनाड़ा टाउन त्रिसाप्ताहिक विशेष उक्त विशेष गाड़ियोंकी परिचालन अवधि इस वर्ष के सितम्बर अंत तक बढ़ा दी गई है।

पश्चिम रेलवे ने भी अपनी 16 जोड़ी विशेष गाड़ियोंकी परिचालन अवधि में विस्तार किया है।


यात्रीगण से अनुरोध है, विशेष गाड़ियोंका लाभ लेवें।
