Uncategorised

उत्तर रेलवे की 21 जोड़ी गाड़ियोंमे वातानुकूल कोच कम कर, द्वितीय साधारण एवं स्लिपर कोच बढ़ाए जा रहे।

03 जुलाई 2024, बुधवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2081

रेल प्रशासन, आम यात्रिओंको नियमित मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित कोचों की कमी के चलते होनेवाली असुविधाओं के मद्देनजर, अपनी लगभग 800 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंकी मानक कोच संरचना में फिर से बदलाव करने जा रही है।

कई मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे द्वितीय साधारण कोच की संख्या घट कर महज दो कोच रह गई थी जिसे अब सुधार कर कम से कम चार कोच किया जा रहा है। इसी कड़ी में, उत्तर रेलवे ने 01 जुलाई 2024 से 21 जोड़ी गाड़ियोंकी नई कोच संरचना का ब्यौरा दिया है।

1: 12427/28 आनंदविहार रीवा आनंदविहार प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 03 से बढ़कर 05, स्लिपर 02 बढ़कर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 04 से घटकर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 से घटकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 04 से घटकर 02 रह जाएंगे।

2: 14006/05 आनंदविहार सीतामढ़ी आनंदविहार प्रतिदिन लिच्छवी एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 02 से बढ़कर 04, स्लिपर 02 बढ़कर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 04 से घटकर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 से घटकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 04 से घटकर 02 रह जाएंगे।

3: 12488/87 आनंदविहार जोगबनी आनंदविहार प्रतिदिन सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 06 से घटकर 05, स्लिपर 08 घटकर 07 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर कोच 03 से बढकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 01 से बढकर 02 की गई है।

4: 14008/07 आनंदविहार रक्सौल आनंदविहार द्विसाप्ताहिक सद्भावना एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 02 से बढ़कर 04, स्लिपर 02 बढ़कर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 04 से घटकर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 से घटकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 04 से घटकर 02 रह जाएंगे।

5: 14016/15 आनंदविहार रक्सौल आनंदविहार द्विसाप्ताहिक सद्भावना एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 02 से बढ़कर 04, स्लिपर 02 बढ़कर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 04 से घटकर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 से घटकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 04 से घटकर 02 रह जाएंगे।

6: 14018/17 आनंदविहार रक्सौल आनंदविहार साप्ताहिक सद्भावना एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 02 से बढ़कर 04, स्लिपर 02 बढ़कर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 04 से घटकर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 से घटकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 04 से घटकर 02 रह जाएंगे।

7: 14008/07 आनंदविहार सुल्तानपुर आनंदविहार द्विसाप्ताहिक सद्भावना एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 02 से बढ़कर 04, स्लिपर 02 बढ़कर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 04 से घटकर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 से घटकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 04 से घटकर 02 रह जाएंगे।

8: 22420/19 आनंदविहार गाज़ीपुर सिटी आनंदविहार सप्ताह में चार दिन, सुपरफास्ट एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 06 से घटकर 04, स्लिपर 07 घटकर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 03 से बढकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 01 से बढकर 02 की गई है।

9: 22434/33 आनंदविहार गाज़ीपुर सिटी आनंदविहार सुहेलदेव सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 06 से घटकर 04, स्लिपर 07 घटकर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 03 से बढकर 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 01 से बढकर 02 की गई है।

10: 22428/27 आनंदविहार बलिया आनंदविहार भृगु सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 05, स्लिपर 09 घटकर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 01 से बढकर 02 की गई है।

11: 22466/65 आनंदविहार मधुपुर आनंदविहार बाबा बैद्यनाथ धाम सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 05, स्लिपर 09 घटकर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 04 एवं वातानुकूल टू टियर कोच 01 से बढकर 02 की गई है।

16: 14620/19 फिरोजपुर अगरतला फिरोजपुर त्रिपुरसुंदरी साप्ताहिक एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 03 से बढ़क 04, स्लिपर 07 घटकर 06 की गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 से घटकर 04 की गई है।

12: 12218/17 चंडीगढ़ कोचुवेली चंडीगढ़ केरल संपर्कक्रांति द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 04, स्लिपर 06 यथावत रखी गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 घटकर 04 की गई है। एवं वातानुकूल टू टियर कोच 02 यथावत है।

13: 12450/49 चंडीगढ़ मडगांव चंडीगढ़ गोवा संपर्कक्रांति द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 04, स्लिपर 06 यथावत रखी गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 घटकर 04 की गई है। एवं वातानुकूल टू टियर कोच 02 यथावत है।

14: 10216/15 एर्नाकुलम मडगांव एर्नाकुलम साप्ताहिक एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 04, स्लिपर 06 यथावत रखी गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 घटकर 04 की गई है। एवं वातानुकूल टू टियर कोच 02 यथावत है।

15: 22452/51 चंडीगढ़ बान्द्रा टर्मिनस चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के द्वितीय साधारण जनरल कोच संख्या 04, स्लिपर 06 यथावत रखी गई है। वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 घटकर 04 की गई है। एवं वातानुकूल टू टियर कोच 02 यथावत है।

17: 12472/71 श्री माता वैष्णो देवी कटरा बान्द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटरा, सप्ताह में चार दिन, स्वराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12474/73 श्री माता वैष्णो देवी कटरा गांधीधाम श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक सर्वोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12476/75 श्री माता वैष्णो देवी कटरा हापा श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12478/77 श्री माता वैष्णो देवी कटरा जामनगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, इन चारों गाड़ियोंमे जनरल 04, स्लिपर 06 यथावत रखे गए है, केवल वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच 00 से बढ़कर 02, वातानुकूल थ्री टियर कोच 06 से घटाकर 04  की गई है।

Leave a comment