
04 जुलाई 2024, गुरुवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2081

ओड़िशा के पुरी धाम में आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया से भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजते है। कहा जाता है, रथ के साक्षात दर्शन से हजारों यज्ञों का फल मिलता है। इस वर्ष रथयात्रा 07 जुलाई से प्रारम्भ हो रही है। रेल प्रशासन ने रथयात्रा के श्रद्धालुओंकी सुविधा हेतु रेल गाड़ियोंका नियोजन किया है।
पूर्व तट रेल ECoR क्षेत्र का यह परिपत्रक है। यात्रीगण गाड़ियोंकी परिचालन तिथि एवं समय नोट कर लेवे।



















