05 जुलाई 2024, शुक्रवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2081
मध्य रेल, भुसावल मण्डल में खण्डवा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग हेतु 17 दिनोंका रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। अकोला – रतलाम गेज कन्वर्जन कार्य के अंतर्गत यह यार्ड रिमॉडलिंग होगा। चूँकि अकोला – खण्डवा खण्ड दमरे SCR के विभाग में है और खण्डवा सनावद महू रतलाम यह खण्ड पश्चिम रेल WR विभाग में आता है और खण्डवा स्टेशन मध्य रेलवे भुसावल मण्डल में स्थित, मुम्बई – इटारसी मार्ग का प्रमुख जंक्शन स्टेशन है अतः यह यार्ड मॉडलिंग का कार्य भुसावल मण्डल कर रहा है। मुख्य रेल मार्ग पर होने से इस ब्लॉक में बहुत सी यात्री गाड़ियाँ बाधित होनेवाली है। भुसावल मन्डल के इस परिपत्रक में तिथिनुसार बाधित रहनेवाली गाड़ियाँ दर्शाई गई है।
रद्द गाड़ियाँ ब्रांच लाईन : (05/7/2024 से 22/7/2024)
01092/91 खण्डवा सनावद खण्डवा मेमू
05685/86, 05689/90, 05691/92 खण्डवा बीड़ खण्डवा सवारी

मेन लाइन पर दिनांक 05/7/2024 से 13/7/2024 तक गाड़ियाँ नियंत्रित कर चलाई जाएंगी


मेन लाइन की रद्द/नियंत्रित/परावर्तित गाड़ियाँ (दिनांक 14/7/2024 से 23/7/2024)






यात्रीगण कृपया तिथियोंको समझ लेवे। JCO का अर्थ होता है, जर्नी कमिन्स ऑन – गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि।
