Uncategorised

चंडीगढ़ गरीबरथ में लगेंगे वातानुकूल इकोनॉमी कोच

09 जुलाई 2024, मंगलवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, तृतीया/चतुर्थी, विक्रम संवत 2081

देशभर में परिचालित गरीबरथ एक्सप्रेस गाड़ी के रैक एक एक कर के बदले जा रहे। पुराने साइड मिडल बर्थ के कोच हटाकर उनकी जगह वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी के कोच लगाए जा रहे है।

इसी कड़ी में 12983/84 अजमेर चंडीगढ़ अजमेर त्रिसाप्ताहिक गरीबरथ रैक को बदला जा रहा है। बदला हुवा रैक अजमेर से दिनांक 14 जुलाई 2024 से और चंडीगढ़ से 15 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगा।

Photo courtesy : http://www.indiarailinfo.com

नए अत्याधुनिक कोचों के इस रैक के पुराने 14 कोचों की जगह बढाकर 15 कोच लगाए जाएंगे। इससे 80 ज्यादा शयिका, बर्थस का फायदा यात्रिओंको होगा।

पुराने कोचों की जगह वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी कोच लग रहे है, मगर किराया अभी भी गरीब रथ श्रेणी का ही लगेगा। उसमे कोई बदलाव नही किया गया है।

Leave a comment