Uncategorised

बीकानेर – पुणे – बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट का मार्ग विस्तार

12 जुलाई 2024, शुक्रवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2081

राजस्थान के बीकानेर से सातारा, मिरज का सीधा संपर्क होने जा रहा है। फिलहाल इन दो स्टेशनों को जोड़ने वाली 22497/98 तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक हमसफ़र यह एकमात्र यात्री गाड़ी है।

Image courtesy : http://www.indiarailinfo.com

20475/76 बीकानेर पुणे बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 01423/24 पुणे मिरज पुणे विशेष को जोड़ कर के उसे 20475/76 बीकानेर मिरज बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप मे संचालित किया जा रहा है। विस्तारित भाग की संक्षिप्त समयसारणी यहाँ दे रहे है,

इस विस्तार में 20475/76 एक्सप्रेस पुणे से आगे लोणन्द, सातारा एवं कराड स्टापेजेस लेती हुई मिरज पहुँचेंगी। बीकानेर से पुणे के बीच समयसारणी और परिचालन दिनोंमें कोई फर्क नही किया गया है।

20475 बीकानेर से प्रत्येक सोमवार को निकल अगले दिन मंगलवार को पुणे पहुँचेंगी और पांच मिनट का स्टॉपेज लेकर उसी दिन, मंगलवार को 13:45 पर मिरज पहुँचेंगी। वापसी में 20476 मिरज से प्रत्येक मंगलवार को 14:25 को निकल अपने नियमित समय याने 20:05 को पुणे पहुँचेंगी, पांच मिनट का स्टॉपेज लेकर 20:10 को बीकानेर के लिए रवाना हो जाएगी। अगले दिन, याने बुधवार को शाम 20:40 को नियमित समयसारणी के भाँति ही बीकानेर पहुंच जाएगी।

उक्त विस्तार को रेल मुख्यालय से अनुमति प्राप्त हो गई है और जल्द ही क्षेत्रीय रेलवे के नियोजन से, यह गाड़ी मिरज तक जाने लग जाएगी।

Leave a comment