Uncategorised

मध्य रेल की नई कोच संरचना वाली 43 जोड़ी गाड़ियोंकी सूची

14 जुलाई 2024, रविवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2081

यह बात अब सरे आम हो चुकी है, की रेल विभाग अपनी नियमित मेल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट श्रेणी की गाड़ियों की कोच संरचना मे अनिवार्य रूप से कम से कम चार कोच द्वितीय श्रेणी साधारण अर्थात जनरल और छह कोच स्लिपर के रखने जा रही है।

गौरतलब यह है, प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे को गाड़ी संरचना को नए मानक के रूप में लाने हेतु ARP एडवांस रिजर्वेशन पीरियड अर्थात एक सौ बीस दिनोंके अग्रिम आरक्षण अवधि को समाहित करना है। जैसे ही या जिस दिन उन्हें यह समायोजन दिखाई दे रहा है, गाड़ियोंकी कोच संरचना बदलने की तिथि घोषित की जा रही है।

सम्पूर्ण भारतीय रेल नेटवर्क पर कुल 800 गाड़ियाँ नामित की गई है। यात्री गण भरोसा रखें, अमूमन सभी नियमित मेल/एक्सप्रेस श्रेणी की गाड़ियोंमे ग़ैरवातानुकूलित दस कोच किए जा रहे है।

अलग अलग क्षेत्रीय रेलवे अपने समायोजन के हिसाब से सूचियाँ जारी कर रही है। यह मध्य रेल की त्रैयालीस जोड़ी गाड़ियोंकी सूची है,

Leave a comment