Uncategorised

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… पुणे से चलनेवाली छह गाड़ियोंके, नवम्बर माह के, रोके गए अग्रिम आरक्षण फिर खुल रहे है।

17 जुलाई 2024, बुधवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2081

यात्रीगण, कृपया ध्यान दीजिए। 11077/78 पुणे जम्मूतवी पुणे झेलम एक्सप्रेस, 12129/30 पुणे हावड़ा पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस, 11097/98 पुणे एर्नाकुलम पुणे पूर्णा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 11033/34 पुणे दरभंगा पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22150/49 पुणे एर्नाकुलम पुणे द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट, 12149/50 पुणे पटना पुणे सुपरफास्ट गाड़ियोंकी कोच संरचना में बदलाव हेतु दिनांक 05 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक की अग्रिम आरक्षण को रोका गया था।

इन गाड़ियोंमे नवम्बर 2024 से, पुराने ICF कोच की जगह नए LHB कोच लगाए जा रहे है। चूँकि LHB कोच में पुरानी कोच संरचना से अमूमन 10% शयिकाएं, बर्थस ज्यादा रहती है अतः PRS में उक्त बदलाव के लिए उक्त अवधि (05/11/2024 से 19/11/2024 तक) अग्रिम आरक्षण को रोका गया था। उसे, पुणे से चलने वाली छहों गाड़ियों, 11077 पुणे जम्मूतवी झेलम, 12129 पुणे हावड़ा आज़ाद हिन्द, 11097 पुणे एर्नाकुलम, 11033 पुणे दरभंगा, 22150 पुणे एर्नाकुलम और 12149 पुणे पटना की अग्रिम आरक्षण दिनांक 18/7/2024 को खोली जा रही है।

यह निम्नलिखित गाड़ियाँ LHB कोच संरचना में बदली जा रही है।

Leave a comment