Uncategorised

काँवड़ मेला विशेष गाड़ियाँ

21 जुलाई 2024, रविवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2081

सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस माह में कावडियों की सुविधा हेतु हरिद्वार से दिल्ली, लखनऊ, बरैली के बीच और लक्सर – मुरादाबाद के बीच विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही है। दिल्ली से शामली, सहारनपुर के बीच चलनेवाली नियमित गाड़ियोंका हरिद्वार तक विस्तार, 11 गाड़ियोंमे सामान्य कोच बढ़ाए जा रहे है।

Leave a comment