Uncategorised

दौंड यार्ड रिमॉडलिंग हेतु सात दिनों का रेल ब्लॉक

23 जुलाई 2024, मंगलवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, द्वितीया/तृतीया, विक्रम संवत 2081

दौंड जंक्शन और दौंड कॉर्ड स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग हेतु दिनांक 27 जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान दौंड स्टेशन से गुजरने वाली कई गाड़ियाँ रद्द, आँशिक रद्द और गाड़ियोंका नियमित मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। निम्नलिखित परिपत्रक में तिथिनुसार गाड़ियोंके परिचालन का बदलाव दिया जा रहा है,

Leave a comment