25 जुलाई 2024, गुरुवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2081
22961 मुम्बई – अहमदाबाद वन्देभारत एक्सप्रेस और 82901 मुम्बई – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस के समय में दिनांक 24/08/2024 से संशोधन किया जा रहा है। यात्रीजी6 से निवेदन है, उक्त बदलाव निम्नलिखित परिपत्रक में दिया गया है, विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
परिपत्रक में दर्ज WTT याने वर्किंग टाइम टेबल और PTT याने पब्लिक टाइम टेबल। यात्रिओंके लिए PTT समयसारणी प्रचलन में रहती है और WTT रेल परिचालन विभाग के लिए।


