26 जुलाई 2024, शुक्रवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2081
उधना-नंदुरबार सेक्शन के चिंचपाड़ा और कोळदे स्टेशन के बीच भारी बारिश और जलभराव के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
निम्नलिखित ट्रेनों को सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया है:
15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस व्यारा स्टेशन पर।
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस मधी स्टेशन पर।
19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस टिंबरवा स्टेशन पर।
09049 दादर-भुसावल एक्सप्रेस बारडोली स्टेशन पर।
19425 नंदुरबार एक्सप्रेस गंगाधरा स्टेशन पर।
09096 नंदुरबार-सूरत मेमू खलगांव स्टेशन पर।
# यात्रीगण ध्यान दें: मुंबई मंडल के चिंचपाड़ा-कोळदे सेक्शन में भारी बारिश के कारण ट्रेन संख्या 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना-छपरा दिनांक 26/07/24 का निर्धारित प्रस्थान समय 10:21 बजे परिवर्तित किया गया है तथा यह 26/07/24 को उधना से 12:10 बजे प्रस्थान करेगी। हुई असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है।@drmbct
यात्रीगण, उपरोक्त खण्ड पर पश्चिम रेल, रेल यातायात पुनर्स्थापित करने का प्रयास कर रहे है। आगे कोई सूचना प्राप्त होती है, तो इसी पोस्ट पर अपडेट की जाएगी।
# निम्नलिखित अप एवं डाउन ट्रेनें विनियमित एवं आंशिक रूप से रद्द हैं
:- विनियमित:- (रेग्युलेट – अर्थातरोकी गई है, नियंत्रित कर चलाई जा रही है।)
1) 19484 (बरौनी जंक्शन-अहमदाबाद) JCO दिनांक 24.07.24 को नंदुरबार में 05.32 बजे से
2) 09096 (नंदुरबार-सूरत) JCO दिनांक 26.07.24 को खतगांव में 05.43 बजे से
3) 19106 (भुसावल-उधना) JCO दिनांक 25.07.24 को गंगाधारा में 06.25 बजे से
4) 09095 (सूरत-नंदुरबार) JCO दिनांक 26.07.24 को एससीएच प्रस्थान 18.15 बजे से
5) 19105 (उधना-पालधी) JCO दिनांक 26.07.24 एसएच डीईपी 12.45 बजे।
आंशिक रूप से रद्द:- 1) 09096 (नंदुरबार-सूरत) दिनांक 26.07.24 खटगांव आगमन समय 05.43, खटगांव-सूरत के बीच रद्द।
# भारी बारिश और जलभराव के कारण उधना-नंदुरबार सेक्शन के चिंचपाड़ा और कोल्डे स्टेशन के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित हुई हैं:
रद्दीकरण
09377/78 उधना – नंदुरबार मेमू स्पेशल JCO
मार्ग परिवर्तन
15068 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस JCO 26/07 का वड़ोदरा – संत हिरदाराम नगर,
12833 अहमदाबाद – हावड़ा एक्सप्रेस JCO 26/07 का वड़ोदरा – रतलाम – संत हिरदाराम नगर – इटारसी – नागपुर,
19483 अहमदाबाद – बरौनी एक्सप्रेस JCO 26/07 का वड़ोदरा – रतलाम – संत हिरदाराम नगर,
20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस JCO 25/07 को वडोदरा-रतलाम-संत हिरदाराम नगर -भोपाल -इटारसी-नागपुर के रास्ते
12656 चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस JCO 25/06 भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-रतलाम-गोधरा-छायापुरी-आनंद के रास्ते – नडियाद – अहमदाबाद
12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस JCO 24/07 को भुसावल – खंडवा – इटारसी – भोपाल – रतलाम – गोधरा – छायापुरी – आनंद – नडियाद – अहमदाबाद के रास्ते से
07055 काचीगुडा – हिसार स्पेशल JCO 25/07 को भुसावल – खंडवा – इटारसी – भोपाल – रतलाम – गोधरा – छायापुरी – आनंद – नदियाद – उचित मार्ग के माध्यम से
#

