30 जुलाई 2024, मंगलवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081
⚡️ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा- मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेल JCO 29 जुलाई 2024, चक्रधरपुर के पास, राजखरसावां पश्चिम आउटर और बड़ाबाम्बो के बीच चक्रधरपुर डिवीजन में आज सुबह करीब 3:45 बजे खड़ी एक मालगाड़ी से जा भिड़ी। यात्री गाड़ी के दस से बारह कोच पटरी से उतर जाने की खबर है। किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नही, 5 से 6 यात्री घायल बताए जा रहे है।
कुछ तस्वीरें meghupdates के टेलीग्राम चैनल से,



