06 अगस्त 2024, मंगलवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, द्वितीया , विक्रम संवत 2081

देश के सबसे बड़े कैथोलिक तीर्थस्थल ‘बेसिलिका ऑफ अवर लेडी ऑफ गुड हेल्थ’ वेलिंकिनी में स्थित है। प्रतिवर्ष, पूरे भारत और विदेशों से लाखों तीर्थयात्री इस तीर्थस्थल में आते हैं। प्रतिवर्ष 29 अगस्त से 8 सितंबर तक यहॉं पर वार्षिक उत्सव मनाया जाता है।11 दिवसीय वार्षिक उत्सव 8 सितंबर को मैरी के जन्मोत्सव के साथ समाप्त होगा। पश्चिम रेलवे ने इस हेतु दो जोड़ी विशेष गाड़ियोंके फेरे आयोजित किए है, आइए उनकी समयसारणी देखते है।
साप्ताहिक विशेष 09093/94 बान्द्रा टर्मिनस – वेलांकिन्नी – बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष
09093 यह गाड़ी मंगलवार, दिनांक 27 अगस्त 2024 और शुक्रवार दिनांक 06 सितंबर 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी।
09094 यह गाड़ी गुरुवार दिनांक 29 अगस्त 2024 और रविवार दिनांक 08 सितंबर 2024 को वेलांकिन्नी से प्रस्थान करेगी।
समयसारणी निम्नप्रकार है,

