11 अगस्त 2024, रविवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2081
आजकल सोशल मीडिया का उपयोग अवांछनीय तरीके से किया जाने लगा है। भारतीय रेलवे ने इस पर बड़ी आपत्ति उठाई है। रेल प्रशासन ने आज एक ‘प्रेस ब्रीफ’ जारी किया है, उसे हम यहाँपर यथावत, जस की तस प्रस्तुत कर रहे है।
दरअसल सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी पहुँच अमर्याद है और इसका दुरुपयोग कर किसी की भी छवि बनाई या बिगाड़ी जाना सहज हो गया है।
यह अवांछनीय प्रयोगों की कड़ी टूटना जरूर चाहिए।
रेल विभाग अपने रिलीज समय चलते सोशल मीडिया पर ही दे दे तो सोशल मीडिया की फेक न्यूज का जवाब, सोशल मीडिया पर ही अन्य लोग रेलवेज की ऑथेंटिक न्यूज को टैग कर कर दे दिया करेंगे।






