Uncategorised

‘लॉन्ग वीकएंड’ पर घर आना है? चलिए, विशेष गाड़ी तैयार है!

11 अगस्त 2024, रविवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2081

यात्रीगण कृपया ध्यान दे :-
मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

➡️ 02139/02140 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – नागपुर विशेष ( 2 ट्रिप )

02139 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – नागपुर विशेष, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 15/8/2024 को 0:25 पर अर्थात 1दिनांक 14 की देर रात को नागपुर के लिए रवाना होगी।

02140 नागपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष दिनांक 16/8/2024 को नागपुर से दोपहर 13:30 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 03 वातानुकूल टू टियर, 15 वातानुकूल थ्री टियर, 02 जनरेटर कार, 01 बन्द अवस्था मे पेंट्रीकार कुल 22 LHB कोच

➡️ आरक्षण दिनांक 12.08.2024 से शुरू

➡️ 02144/02143 नागपुर पुणे नागपुर विशेष ( 4 ट्रिप )

02144 नागपुर पुणे विशेष के दो फेरे दिनांक 14 और 16 अगस्त 2024 को, शाम 19:40 को रवाना होंगी।

02143 पुणे नागपुर विशेष के दो फेरे दिनांक 15 और 17 अगस्त 2024 को दोपहर 16:10 को रवाना होंगी।

कोच संरचना : 14 वातानुकूल थ्री टियर, 02 जनरेटर वैन कुल 16 पुराने गरीबरथ के ICF कोच

➡️ 01149/01150 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मडगांव – लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ( 4 ट्रिप )

01149 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मडगांव विशेष, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 15 एवं 17 अगस्त 2024 को 21:00 पर रवाना होगी।

01150 मडगांव लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष, मडगांव से दिनांक 16 एवं 18 अगस्त 2024 को 12:00 पर रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूल टू टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 03 द्वितीय साधारण, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआर कुल 21 LHB कोच

➡️ 01417/01418 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – कोल्हापुर – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष ( 2 ट्रिप )

01417 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – कोल्हापुर विशेष दिनांक 20 अगस्त को 0:20 को अर्थात दिनांक 19 को देर रात कोल्हापुर के लिए रवाना होगी।

01418 कोल्हापुर – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष दिनांक 20 अगस्त को रात 22:00 को मुम्बई के लिए रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूल टू टियर, 06 स्लिपर, 06 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 16 ICF कोच

Leave a comment