19 अगस्त 2024, सोमवार, श्रावण, शुक्ल पक्ष, पौर्णिमा, विक्रम संवत 2081
16352 नागरकोईल मुम्बई द्विसाप्ताहिक, 16340 नागरकोईल मुम्बई सप्ताह में चार दिन एवं 16332 तिरुवनंतपुरम मुम्बई साप्ताहिक इन तीनों गाड़ियोंको उनके एक जैसे समयसारणी के चलते, नागरकोईल ग्रुप ट्रेन्स कहा जाता है, दिनांक 25 अगस्त 2024 से दौंड – मुम्बई के बीच 600 सेकण्ड स्पीड-अप किया जा रहा है। समयसारणी का बदलाव निम्नलिखित रहेगा। यात्रीगण कृपया इस बात को भी ध्यान में रखे, उनके प्रारम्भिक स्टेशनोंसे दौंड स्टेशन तक समयसारणी में फिलहाल तो कोई बदलाव नही किया गया है।

कोई आम यात्री कह सकता है, 600 सेकण्ड याने मात्र 10 मिनिट ही तो होते है, मगर मित्रों, रेल परिचालन में मिनिट मिनिट भी बहुत मायने रखता है। मुद्दे बात यह है, इन 10 मिनट के स्पीड-अप से गाड़ी अब किसी अन्य गाड़ी के पीछे पिटेगी नही, खास कर 11008 पुणे – मुम्बई डेक्कन एक्सप्रेस। साथ ही यह परिचालनिक सुधार का श्रेय मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाई गई, उसको जाता है।
