12 सितम्बर 2024, गुरुवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081
सारी अटकलों के बीच आखिरकार वन्दे मेट्रो भुज – अहमदाबाद के बीच चलने की घोषणा की गई है।

94802 भुज अहमदाबाद वन्दे मेट्रो भुज से प्रत्येक सोमवार से शनिवार तक (सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक रविवार छोड़कर) चलेगी और वापसी में 94801 अहमदाबाद भुज वन्दे मेट्रो अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार से शुक्रवार तक (सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शनिवार छोड़कर) चलेगी।
यह गाड़ी भुज से अहमदाबाद के बीच दोनों ओरसे अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, हलवाड, धांगध्रा, वीरमगाम, चाँदलोडिया, साबरमती पर ठहराव लेंगी।
वन्दे मेट्रो के किराए श्रेणी की बात अभी तक सामने नही आई है। ज्ञात रहें, गाड़ी का उद्धाटन 15/16 सितम्बर 2024 को तय किया गया है।

साथ ही 10 वन्देभारत भी अपने शुभारम्भ के लिए तैयार है, उनमें से 20829/30 दुर्ग – विशाखापट्टनम – दुर्ग की भी समयसारणी घोषित हुई है।

यह गाड़ी सप्ताह में दोनों दिशाओंसे छह दिन, प्रत्येक गुरुवार छोड़कर चला करेगी।
दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच, दोनों दिशाओंमें यह गाड़ी, रायपुर, महासमुंद, ख़ैरार रोड, कान्ताबाँजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायागड़ा, विजयानगरम ठहराव लेंगी।
यह वन्देभारत 16 कोच से परिचालित की जा रही है।

