Uncategorised

हावड़ा गया हावड़ा, हावड़ा भागलपुर हावड़ा, हावड़ा राउरकेला हावड़ा और ब्रम्हपुर टाटानगर ब्रम्हपुर वन्देभारत की समयसारणी

12 सितम्बर 2024, गुरुवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081

22303/04 हावड़ा गया हावड़ा वन्देभारत

16 कोच, सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर परिचालित होगी। मार्ग पर दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा ठहराव लेंगी।

22309/10 हावड़ा भागलपुर हावड़ा वन्देभारत

08 कोच, सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर परिचालित होगी। मार्ग पर बोलपुर शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, दुमका, नोनिहाट, हँसडीहा, मन्दार हिल, बाराहाट ठहराव लेंगी।

20871/72 हावड़ा राउरकेला हावड़ा वन्देभारत

08 कोच, सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर परिचालित होगी। मार्ग पर चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर ठहराव लेंगी।

20892/91 ब्रम्हपुर टाटानगर ब्रम्हपुर वन्देभारत

08 कोच, सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर परिचालित होगी। मार्ग पर बालूगाँव, खुर्दा रोड, भुबनेश्वर, कटक, जखपुरा, हरिचन्दनपुर, केंदुझारगढ़, बाँसपानी, चाईबासा ठहराव लेंगी।

Leave a comment