Uncategorised

जेब भले कट जाए, मगर जिओ शान से!☺️

15 सितम्बर 2024, रविवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2081

एक ख़बर : वर्तमान में परिचालित 3500 सर्वसाधारण लोकल ट्रेनों की जगह लेंगी वातानुकूलित वन्दे मेट्रो

देख लीजिए, वन्दे मेटो की तस्वीर, यह गाड़ी आज/कल में अहमदाबाद से भुज के बीच शुरू होने जा रही है। आगे खबर यह आ रही है, 3500 वर्तमान लोकल रेल व्यवस्था को इस तरह की वन्दे मेट्रो गाड़ियोंसे बदलने की योजना है।

अब लोकल ट्रेन्स का अर्थ केवल उपनगरीय गाड़ियाँ नही, अपितु छोटे शहरों के बीच चलनेवाली, सभी छोटे – बड़े स्टोपेजेस पर रुकनेवाली सवारी गाड़ियाँ जिन्हें हाल ही में डेमू/मेमू में बदला गया था, फिर एक बार नए क्रांतिकारी बदलाव की ओर जानेवाली है। उन्हें अब वन्दे मेट्रो के स्वरूप में बदलने की तैयारी है।

यात्री सुरक्षा, आरामदायी और तेज यातायात तो यह गाड़ियाँ प्रदान करेगी मगर जो किफायत और सामान्य तबक़े की किफायती रेल यात्रा का तमग़ा इन सवारी गाड़ियोंका होता था, अब छीन जाएगा।

वन्दे मेट्रो के न्यूनतम किराए ₹30/- और आगे प्रत्येक 25 किलोमीटर के लिए ₹30/- जोड़ते चलिए। अर्थात 50km – ₹60/-, 100km – ₹120/-,  200km – 240/- और 300km के लिए ₹360/-  वहीं अभी प्रचलित सवारी गाड़ियोंमे न्यूनतम किराए ₹10/- 25km ₹10/- 50km ₹15/-, 100km ₹25/- 200km ₹45/-, 300km के लिए ₹60/- रुपए किराए है। वहीं साधारण द्वितीय श्रेणी मेल/एक्सप्रेस में यही किराए 25 km – ₹30/-, 100km ₹50/- 200km – ₹75/- और 300km के लिए ₹105/- लागू है।

बात यह है, यात्री किराया तालिकाओं में भले वर्षोंसे बदलाव नही हुवा हो मगर यात्रा परिवहन में व्यापक बदलाव कर रेल प्रशासन ने यात्री किरायोंका स्वरूप बदल दिया है। सामान्य यात्रिओंकी सवारी गाड़ियाँ गिनीचुनी रह गई, बहुतसी मेल/एक्सप्रेस श्रेणियों में बदल दी गई। बहुतसी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंको सुपरफास्ट श्रेणी में लाकर उन्हें उन्नत किराए श्रेणी में लाया गया। पूर्णतः वातानुकुल थ्री टियर गाड़ी को ‘हमसफ़र’ टैग लगाकर सामान्य AC-3 से अलग किराए लगा दिए गए।

माना की परिवर्तन यह दुनिया का नियम है। नई नई तकनीकें आती रहेंगी, बदलाव होते रहेंगे और पुरानी व्यवस्था बदलते रहेंगी, तब जाहिर सी बात है, पुराने किराए भी कहाँ तक रहेंगे? पुरानी गाड़ियाँ भी कहाँ तक रहेंगी? बस सस्ती रेल यात्राएँ बीते दिनोंकी बातें बनकर रह जाएंगी। 😢

Leave a comment