03 अक्टूबर 2024, गुरुवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081
रेलवे ने आगामी त्योहारों में यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए दिवाली और छठ पर्व के दौरान हडपसर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के बीच साप्ताहिक विशेष उत्सव यात्री रेल सेवा चलाने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी का विवरण निम्नलिखित है
हडपसर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाशी साप्ताहिक विशेष (18 सेवाएं)
01923 विशेष दिनांक 06.10.2024 से दिनांक 01.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को
19.10 बजे हडपसर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन, सोमवार को 15.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाशी पहुंचेगी।
01924 विशेष दिनांक 05.10.2024 से दिनांक 30.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार, शाम को 19.40 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन, रविवार दोपहर 16.30 बजे हडपसर पहुंचेगी।
स्टॉपेज़: दौड़ कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल और बीना।
संरचना: एक वातानुकूलित-द्वितीय, 5 वातानुकूलित-तृतीय, 5 शयनयान, 4 जनरल सेकंड क्लास और 2 लगेज कम गार्ड की ब्रेक वैन (कुल १७ डिब्बे)।
उक्त विशेष ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry. Indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस विशेष सेवा का लाभ उठाएं।
