04 अक्टूबर 2024, शुक्रवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2081
दौंड – पुणे डेली अप डाउन करनेवाले नियमित यात्रिओंकी बहुप्रतीक्षित माँग को रेल प्रशासन द्वारा मान लिया गया है। 01522 दौंड हड़पसर डेमू अब हड़पसर से आगे पुणे तक विस्तारित कर दी गई है। यह सेवा दिनांक 05 अक्टूबर से नियमित तौर से जारी हो जाएगी।

गौर तलब यह है, वापसी में 11421 हड़पसर सोलापुर डेमू एक्सप्रेस जो 01522 डेमू से रैक लिंक थी उसे हड़पसर – सोलापुर के बीच ही जारी रखा जा रहा है। केवल फर्क यह हुवा है, इसकी समयसारणी में दिनांक 05 अक्टूबर से बदलाव किया जा रहा है, जो निम्नलिखित है,

