Uncategorised

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस : मध्य रेल की ओरसे मुम्बई, पुणे, भुसावल से नागपुर के बीच विशेष गाड़ियाँ

05 अक्टूबर 2024, शनिवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2081

मध्य रेल ने नागपुर में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस 2024 के दौरान अनुयायियों की सुविधा के लिए  नागपुर से लोकमान्य टिलक टर्मिनस (मुंबई), पुणे के बीच एकतरफ़ा एवं भुसावल – नागपुर – नासिक रोड ऐसी विशेष यात्री सेवा चलाने का निर्णय लिया है।

1: 01017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस नागपुर एकतरफा अनारक्षित विशेष

दिनांक 11 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 14:00 बजे निकल कर अगले दिन सुबह  5:00 बजे नागपुर पहुंचेंगी।

कोच संरचना : 16 द्वितीय श्रेणी साधारण कुर्सी यान, 02 एसएलआर कुल 18 कोच

2: 01216 पुणे नागपुर एकतरफा विशेष

दिनांक 11 अक्टूबर को पुणे से दोपहर 16:00 बजे निकल कर अगले दिन सुबह 6:45 बजे नागपुर पहुंचेंगी।

कोच संरचना : 08 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण कुर्सी यान, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 14 LHB कोच

3 : 01213/14 भुसावल नागपुर / नागपुर नासिक रोड मेमू विशेष

01213 भुसावल नागपुर मेमू दिनांक 12 अक्टूबर को प्रातः 4:25 को भुसावल से निकल कर दोपहर 12:00 बजे नागपुर पहुंचेंगी। वापसी में 01214 नागपुर नासिक रोड मेमू दिनांक 12 अक्टूबर की रात 23:40 को नागपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 14:10 को नासिक रोड पहुंचेंगी।

4: 01215 नागपुर पुणे एकतरफा अनारक्षित विशेष

यह गाड़ी दिनांक 12 अक्टूबर को रात 23:00 बजे नागपुर से रवाना होकर, अगले दिन 13 अक्टूबर को रात 20:00 बजे पुणे पहुंचेंगी।

कोच संरचना : 16 द्वितीय श्रेणी साधारण कुर्सी यान, 02 एसएलआर कुल 18 कोच

5: 01018 नागपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एकतरफा विशेष

यह गाड़ी दिनांक 13 अक्टूबर को 0:20 (दिनांक 12 अक्टूबर की देर रात) को नागपुर से रवाना होकर उसी दिन, शाम 19:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुंचेंगी।

कोच संरचना : 08 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण कुर्सी यान, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 14 LHB कोच

6: 01216 नागपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एकतरफा विशेष

यह गाड़ी दिनांक 12 अक्टूबर को रात 22:05 को नागपुर से रवाना होकर अगले दिन, दोपहर 14:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुंचेंगी।

कोच संरचना : 10 स्लिपर, 08 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 एसएलआर कुल 19 कोच

Leave a comment