09 अक्टूबर 2024, बुधवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2081
07363/64 हुब्बाली – योगनगरी हृषिकेश – हुब्बाली साप्ताहिक विशेष
07363 विशेष गाड़ी सोमवार दिनांक 14, 21, 28 अक्टूबर एवं 04 नवम्बर को हुब्बाली से रात 20:30 को चलकर बुधवार को, योगनगरी हृषिकेश रात 23:30 को पहुंचेंगी। वापसी में 07364 विशेष गाड़ी गुरुवार दिनांक 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर को योगनगरी हृषिकेश से प्रातः 06:15 को चलकर शनिवार को हुब्बाली को प्रातः 06:30 को पहुंचाएगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टू टियर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 09 स्लिपर, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 16 कोच
यह गाड़ी दोनों ओर से, हुब्बाली हृषिकेश के बीच धारवाड़, लोंडा, बेलागावी, घाटप्रभा, मिरज, सांगली, कराड, सातारा, पुणे, दौंड कॉर्ड, अहिल्या नगर (अहमदनगर), कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हज़रत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रूड़की, हरिद्वार स्टोपेज लेंगी।
विस्तृत समयसारणी :

