Uncategorised

देवळाली – दानापुर – मनमाड़ किसान समृद्धि TOD विशेष

15 अक्टूबर 2024, मंगलवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2081

भारतीय रेल किसानोंके साथ!

किसान उपज फल, सब्जी को उपयुक्त बाजारों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल विभाग तत्पर है। समयसारणी पर आधारित पार्सल विशेष गाड़ियों से किसान उपज को बाजारों तक पहुंचाया जाता है।  बीते दिनों, इस तरह की कई किसान विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थी। जब भी कोई कॄषि संगठन विशेष गाड़ी की मांग करता है, रेल वाणिज्य विभाग उस अनुसार कार्रवाई करता है और गाड़ियाँ उपलब्ध करा दी जाती है।

01151/52 इसी श्रेणी की ‘किसान समृद्धि’ TOD विशेष गाड़ी है। यह गाड़ी देवळाली – दानापुर के बीच एक फेरा करने जा रही है।

01151 पार्सल विशेष दिनांक 15/10/2024 मंगलवार को देवळाली से सुबह 11:15 को चलकर गुरुवार की प्रातः 3:00 को दानापुर पहुंचेंगी। वापसी में 01152 दिनांक 17/10/2024 गुरुवार को सुबह 10:00 बजे दानापुर से रवाना होगी और शुक्रवार रात 22:30 को मनमाड़ में समाप्त होगी।

16 कोच संरचना की इस गाड़ी में, 08 द्वितीय साधारण, 06 पार्सल वैन एवं 02 एसएलआर रहेंगे। मार्ग में यह गाड़ी दोनों दिशाओंमें नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा पर ठहराव लेंगी।

समयसारणी निम्नलिखित है,

ताजा जानकारी के अनुसार, ‘किसान समृद्धि’ विशेष के फेरे और कोच बढ़ाए गए है।

Leave a comment