15 अक्टूबर 2024, मंगलवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2081
22544/43 बान्द्रा टर्मिनस लालकुँवा बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट
22544 लालकुँवा बान्द्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर 2024 से प्रत्येक सोमवार को लालकुँवा से रवाना होगी और वापसी में 22543 बान्द्रा लालकुँवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 22 अक्टूबर 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुँवा से रवाना होगी।
गाड़ी की कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टू टियर, 03 वातानुकूलित थ्री टियर, 02 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 06 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 18 LHB कोच
समयसारणी निम्नलिखित है,

यह गाड़ी चलने से मोरादाबाद से मुम्बई का सीधा सम्पर्क होने की बहुप्रतीक्षित माँग पूरी हो रही है।
