22 नवम्बर 2024, शुक्रवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2081
मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग और यात्री भीड़ को देखते हुए पुणे से दानापुर के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। विशेष गाड़ी की जानकारी निम्नलिखित है:
पुणे – दानापुर विशेष (60 फेरे)
01481 विशेष दिनांक 24.11.24 से 23.12.24 तक प्रतिदिन पुणे से शाम 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन प्रातः 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
01482 विशेष दिनांक 26.11.24 से 25.12.24 तक प्रतिदिन दानापुर से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
स्टॉपेज़: दौड़ कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा।
संरचना: 2 वातानुकूलित-तृतीय, 8 शयनयान, 6 जनरल सेकंड क्लास और 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन (18 डिब्बे)।
आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 01481के लिए दिनांक 23.11.2024 से विशेष शुल्क पर उपलब्ध होगा। यह बुकिंग सभी संगणकीकृत आरक्षण केंद्रों और http://www.irctc.co.in पर की जा सकती है।
इन विशेष ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रीगण से अनुरोध है कि वे इन विशेष रेल सेवाओं का लाभ उठाएं।
समयसारणी :

