Uncategorised

संक्रमण काल मे बदले सवारी गाड़ियोंके विशेष गाड़ी क्रमांक, की पुनर्बहाली की कवायद शुरू

29 नवम्बर 2024, शुक्रवार, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2081

रेल प्रशासन ने संक्रमण काल मे बदले, सवारी गाड़ियोंके विशेष गाड़ी क्रमांक की पुनर्बहाली शुरू कर दी है। सन 2025 की पहली जनवरी से यह सवारी विशेष गाड़ियाँ नियमित गाड़ी क्रमांक से चलाई जायेगी। युँ तो इनके सवारी किराए पहले ही लागू हो गए है केवल 0 क्रमांक से शुरू गाड़ी क्रमांक अब 5 से सवारी, 6 से मेमू और 7 से डेमू के नियमित गाड़ी क्रमांक से यह गाड़ियाँ परिचालित होंगी।

पश्चिम रेलवे WR

दक्षिण मध्य रेल SCR

दक्षिण पूर्व मध्य रेल SECR

भारतीय रेल के सभी क्षेत्रीय रेल्वेज के सवारी गाड़ियोंकी रिनम्बरिंग हो रही है। हम प्रयत्न करेंगे बाकी क्षेत्रीय रेल्वेज के भी बदले सवारी गाड़ी क्रमांक पोस्ट में सम्मिलित करेंगे।

Leave a comment