16 दिसंबर 2024, सोमवार, पौष, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081
01455/56 पुणे मऊ पुणे विशेष
01455 पुणे मऊ विशेष पुणे से दिनांक जनवरी की 08, 16, 24 और फरवरी की 06, 08 एवं 21 को सुबह 10:10 पर रवाना होगी। यह गाड़ी अगले दिन, रात में 22:00 को मऊ पहुँचेंगी।
01456 मऊ पुणे विशेष, मऊ से दिनांक जनवरी की 09, 17, 25 और फरवरी की 07, 09 एवं 22 को रात 23:40 पर रवाना होगी। यह गाड़ी अगले दो दिन बाद, दोपहर में 15:45 को पुणे पहुँचेंगी।
अनुक्रम से स्टोपेजेस इस प्रकार है,
पुणे, दौंड कॉर्ड, अहमदनगर, बेलापुर, अंकाई (नॉन स्टॉप), मनमाड़, जलगाँव, भुसावल, खण्डवा, तलवाड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंगपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, मिर्जापुर, चुनार, न्यु कैबिन (नॉन स्टॉप), वाराणसी, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ जंक्शन

कोच संरचना : 02 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 06 द्वितीय श्रेणी सिटिंग चेयरकार, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआर कुल 18 LHB कोच
