Uncategorised

‘प्रयागराज महाकुम्भ विशेष गाड़ियाँ : दक्षिण रेल SR की गाड़ियाँ

22 दिसंबर 2024, रविवार, पौष, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2081

दक्षिण रेल की पाँच जोड़ी विशेष गाड़ियाँ महाकुम्भ की अवधि में चलाई जाएंगी, जिनका विवरण निम्नलिखित है,

1: 06005/06 कन्याकुमारी गया कन्याकुमारी विशेष ( 2 – 2 फेरे)

06005 विशेष दिनांक 06 एवं 20 जनवरी सोमवार को कन्याकुमारी से रात 20:30 को रवाना होगी। वापसी में 06006 विशेष दिनांक 09 एवं 23 गुरुवार को गया से 23:55 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 06 वातानुकूल थ्री टियर, 01 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 06 स्लिपर, 01 द्वितीय श्रेणी जनरल (दिव्यांगजन कोच समेत), 01 एसएलआर कुल 15 कोच

2 : 06021/22 कोचुवेळी गया कोचुवेळी विशेष (3 – 3) फेरे

06021 विशेष कोचुवेळी से दिनांक 07, 21 जनवरी एवं 04 फरवरी मंगलवार को दोपहर 14:00 को रवाना होगी। वापसी में 06022 विशेष गया से दिनांक 10, 24 जनवरी एवं 07 फरवरी को  शुक्रवार रात 23:55 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 04 वातानुकूल थ्री टियर, 07 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 01 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी जनरल (दिव्यांगजन कोच समेत), 01 एसएलआर कुल 16 कोच

3 : 06001/02 डॉ एम जी आर चेन्नई सेण्ट्रल गोमतीनगर (लखनऊ) डॉ एम जी आर चेन्नई सेण्ट्रल विशेष ( 6 – 6 ) फेरे

06001 विशेष चेन्नई सेंट्रल से दिनांक 08, 15, 22 जनवरी एवं 05, 19, 26 फरवरी बुधवार को दोपहर 14:20 को रवाना होगी। वापसी में 06002 विशेष गोमतीनगर से दिनांक 11, 18, 25 जनवरी 08, 22 फरवरी एवं 01 मार्च को शनिवार अल-सुबह 03:45 को चलेगी।

कोच संरचना : 17 स्लिपर, 02 एसएलआर कुल 19 कोच

4 : 06003/04 कन्याकुमारी बनारस कन्याकुमारी विशेष ( 1 – 1 ) फेरे

06003 विशेष कन्याकुमारी से दिनांक 17 फरवरी सोमवार को रात 20:30 को रवाना होगी। वापसी में 06004 विशेष बनारस से दिनांक 20 फरवरी गुरुवार को 18:05 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 06 वातानुकूल थ्री टियर, 01 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 06 स्लिपर, 01 द्वितीय श्रेणी जनरल (दिव्यांगजन कोच समेत), 01 एसएलआर कुल 15 कोच

5 : 06007/08 कोचुवेळी बनारस कोचुवेळी विशेष ( 2 – 2 ) फेरे

06007 विशेष कोचुवेळी से दिनांक 18 एवं 25 फरवरी मंगलवार को दोपहर 14:00 को रवाना होगी। वापसी में 06008 बनारस से दिनांक 21 एवं 28 फरवरी शुक्रवार को शाम 18:05 को रवाना होगी।

कोच संरचना : 04 वातानुकूल थ्री टियर, 07 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 01 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी जनरल (दिव्यांगजन कोच समेत), 02 एसएलआर कुल 18 कोच

Leave a comment