28 दिसंबर 2024, शनिवार, पौष, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2081
हैदराबाद, काचेगुड़ा से जयपुर एवं बीकानेर के लिए विशेष साप्ताहिक गाड़ियाँ चल रही है। यात्रिओंके अनुरोध पर इन्हें आगामी सूचना तक जारी रखा जा रहा है।
07020/19 हैदराबाद जयपुर हैदराबाद साप्ताहिक विशेष
07020 विशेष हैदराबाद से दिनांक 03/1/2025 से प्रत्येक शुक्रवार को जयपुर के लिए शाम 19:50 को रवाना होगी। वापसी में 07019 विशेष जयपुर से दिनांक 05/1/2025 से प्रत्येक रविवार को हैदराबाद के लिए दोपहर 15:30 को रवाना होगी।
कोच संरचना : 04 वातानुकूल टू टियर, 08 वातानुकूल थ्री टियर, 06 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण जनरल एवं 02 जनरेटर वैन कम लगेज कुल 22 LHB कोच
स्टोपेजेस : हैदराबाद, सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, चन्देरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, मदार, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर


07053/54 काचेगुड़ा बीकानेर काचेगुड़ा साप्ताहिक विशेष
07053 विशेष काचेगुड़ा से दिनांक 04/1/2025 से प्रत्येक शनिवार को बीकानेर के लिए रात 22:00 को रवाना होगी। वापसी में 07054 विशेष बीकानेर से दिनांक 07/1/2025 से प्रत्येक मंगलवार को काचेगुड़ा के लिए दोपहर 13:30 को रवाना होगी।
कोच संरचना : 02 वातानुकूल टू टियर/ वातानुकूल थ्री टियर, 01 वातानुकूल टू टियर, 07 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण जनरल एवं 02 एसएलआर कुल 22 कोच
स्टोपेजेस : काचेगुड़ा, मलकानगिरी, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, हरदा, इटारसी, भोपाल, सन्त हिरदाराम नगर, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, ढहर का बालाजी, रींगस, सीकर, चुरू, रतनगढ़, श्री डूंगरगढ़, बीकानेर


