Uncategorised

महाकुम्भ 2025 जाने हेतु पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन को समझिए!

16 जनवरी 2025, गुरुवार, माघ, कृष्ण पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2081

महाकुम्भ मेला प्रयागराज में मकरसंक्रांति पर्व के साथ शुरू हो गया है। करोड़ों की संख्या में यात्री प्रयागराज पहुँच रहे है। भारतीय रेल ने महाकुम्भ मेले में आने वाली यात्रिओंकी भीड़ को देखते हुए सटीक जानकारी एवं उत्तम यात्री सुरक्षा की व्यवस्था की है। अलग अलग दिशाओंके रेल मार्ग के लिए ‘कलर कोडिंग’ किया गया है, ताकी यात्रिओंको उचित दिशा में जाने के लिए ज्यादा घूमना न पड़े।

वैसे प्रयागराज में प्रयागराज जंक्शन के अलावा प्रयागराज छिंवकी, प्रयागराज रामबाग़, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन ऐसे और भी रेलवे स्टेशन है। कभी कभार प्रयागराज पहुंचने वाले यात्री भृमित न हो इसके लिए यहॉं सभी स्टेशनोंसे आप को अवगत कराते है,

आगे है, प्रयागराज स्टेशनोंकी जानकारी

प्रयागराज जंक्शन (स्टेशन कोड : PRYJ)

यह स्टेशन, दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर है।  दिल्ली से आने वाली और हावड़ा की ओर से आने वाली गाड़ियाँ, जिन का मार्ग अलीगढ़, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मुगलसराय से गया होते हुए या पटना होते हुए हावड़ा की ओर आती/जाती है।

संगम से दूरी : लगभग 11 किमी

यह प्रयागराज जंक्शन का स्टेशन प्लेटफार्म मैप है।{Map courtesy : erail.in}

आगे देखिए, प्रयागराज स्टेशनोंकी लोकेशन

उपरोक्त मैप के लिए हम http://www.indiarailinfo.com के आभारी है।

प्रयागराज छिंवकी (PCOI)

यह स्टेशन प्रयागराज को मुंबई से और दक्षिण से आने वाली गाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है। लगभग सारी गाड़ियाँ, जो इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना से आती है और कुछ गाड़ियाँ वाराणसी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए पटना, हावड़ा की ओर निकलती है, वह प्रयागराज छिंवकी से प्रयागराज जंक्शन को बाईपास करके आगे जाती है।
संगम से दूरी: लगभग 6 किमी

सूबेदारगंज : (SFG)

यह स्टेशन प्रयागराज जंक्शन से 4-5 किमी पहले दिल्ली की तरफ बनाया गया है। पहले ये छोटा सा स्टेशन था मगर अभी महाकुम्भ के आयोजन में इस को उन्नत कर के एक प्रमुख यात्री स्टेशन बनाया गया है। दिल्ली की तरफ जाने और आने वाली कुछ प्रमुख गाड़ियाँ जैसे प्रयागराज, हमसफर आदि को मेला अवधि में इसी स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
संगम से दूरी:लगभग 13 किमी

प्रयागराज संगम : (PYGS)

यह प्रयागराज के छोटे से रेलवे स्टेशन, दारागंज का ही नया नाम है। यह स्टेशन, संगम के निकटतम स्टेशनोंमें सबसे करीब वाला स्टेशन है। लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या की तरफ जाने और आने वाली गाड़ियाँ इस स्टेशन से संचालित होती है।
संगम से दूरी:लगभग 3 किमी

प्रयागराज रामबाग : (PRRB)

यह स्टेशन मुख्य शहर प्रयागराज के बीचों बीच है। यह प्रयागराज – वाराणसी रेल मार्ग पर आता है। वाराणसी से आने वाली गाड़ियाँ इधर से ही हो कर आती/जाती है।
संगम से दूरी:लगभग 5.5 किमी

प्रयाग जंक्शन : (PRG)

यह स्टेशन प्रयागराज विद्यापीठ के पास है, और यह स्टेशन भी अयोध्या, लखनऊ वाले गाड़ियों के लिए टर्मिनल स्टेशन है।
संगम से दूरी: लगभग 6 किमी

प्रयागराज जंक्शन या किसी भी अन्य स्टेशनोंसे संगम, मेले में जाने के लिए सभी स्थानीय सुविधाएं उपलब्ध है।

प्रयागराज मेले में पधारे हुए यात्रिओंके सुविधा हेतु पंजीकृत किए गए निवास, होटलों के पते एवं सम्पर्क क्रमांक दिए गए है।

Leave a comment