21 जनवरी 2025, मंगलवार, माघ, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2081
असरवा (अहमदाबाद ) से उदयपुर सिटी के बीच छह दिवसीय वन्देभारत एक्सप्रेस चलाने के लिए रेल मुख्यालय की ओर से अनुमति मिल गई है।
यह गाड़ी उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर बाकी छह दिन असरवा के लिए सुबह 06:10 को रवाना होगी और 10:25 पर असरवा पहुँचेंगी। वापसी में असरवा से शाम 17:45 को चलकर रात 22:00 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेंगी।
रेल मुख्यालय द्वारा भेजी गई, नई वन्देभारत की संक्षिप्त समयसारणी निम्नलिखित है,

उ प रेल जल्द ही इस गाड़ी की अधिकृत समयसारणी, गाड़ी क्रमांक और परिचालन की तिथि जारी करेगा।
