27 जनवरी 2025, सोमवार, माघ, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2081
पश्चिम रेलवे WR के वडोदरा – सूरत रेल खण्ड पर किम और सायन स्टेशन के बीच हाई स्पीड रेल के गर्डर्स को स्थापित करने हेतु दिनांक 26 जनवरी से 04 फरवरी तक रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। उक्त ब्लॉक के दौरान यात्री गाड़ियोंकी आवाजाही निम्नप्रकार से बाधित रहेंगी।
ज्ञात रहे, देरी से चलने वाली गाड़ियाँ मार्ग में अपनी देरी की भरपाई कर समय बना सकती है, अतः यात्री अपनी गाड़ियोंके समय की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन 139 से अवश्य लें।
यात्री गाड़ियोंकी सभी सूचनाएं अप/डाउन मार्ग एवं तिथिनुसार दी गई है।
सूचनाओं में दर्ज तिथि, गाड़ियोंके प्रारंभिक स्टेशन से चलने की अंकित है। (JCO अर्थात जर्नी कमिन्स ऑन)
दिनांक 26 एवं 27 जनवरी को कोई भी यात्री गाड़ियोंके परिचालन में बाधा नही है।

दिनांक 28 जनवरी, मंगलवार


दिनांक 29 जनवरी, बुधवार


दिनांक 30 जनवरी, गुरुवार

दिनांक 31 जनवरी, शुक्रवार

दिनांक 01 फरवरी, शनिवार


दिनांक 02 फरवरी, रविवार

दिनांक 03 फरवरी, सोमवार

दिनांक 04 फरवरी, मंगलवार


