Uncategorised

भारतीय रेल का ‘ऑल इन वन’ ऍप तैयार, परीक्षण जारी।

31 जनवरी 2025, शुक्रवार, माघ, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2081

जी हाँ! आप रेल विभाग की सेवाओंके लिए अलग अलग ऍप, वेबसाइट खंगालते परेशान हो चुके थे। टिकट आरक्षित करने एक तो अनारक्षित टिकट के लिए अलग।  गाड़ियोंको ट्रैक करने के लिए एक तो रेल मद्त माँगने फिर दूजा ऍप। पार्सल बुकिंग, ट्रेकिंग के लिए कही और जाना पड़ रहा है, बहुत परेशानी थी। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस बात पर संज्ञान लेकर रेल विभाग की सारी सार्वजनिक सेवाओं को समेकित करने वाला एक ही ‘ऑल इन वन’ ऍप बनाया जाए, यह सूचना दी थी। उसी के मद्देनजर भारतीय रेल विभाग के सेंटर फॉर रेल इन्फर्मेशन सिस्टम्स CRIS ‘क्रिस’ ने SwaRail नामक ऍप बनाया है।

यह ऍप एंड्रॉयड एवं एपल फोन के प्ले स्टोर्स पर अपलोड किया जा चुका है। हालाँकि अभी यह परीक्षण दौर से गुजरेगा और केवल अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के तहत ही उपलब्ध किया गया है।

हमारे पास ऍप की कुछ झलकियाँ है, आइए देखते है

फिलहाल प्ले स्टोअर पर ऍप सर्च करनेपर यह दृश्य दिखाई दे रहा है। अर्थात परीक्षण सदस्यों की संख्या अब पूर्ण हो चुकी है और हमे नियमित ऍप आने की प्रतीक्षा करनी होंगी।

Leave a comment