11 फरवरी 2025, मंगलवार, माघ, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2081
महाकुम्भ 2025 निमित्त नियमित गाड़ियोंके साथ-साथ कई विशेष गाड़ियोंका परिचालन किया जा रहा है। चूँकि नियमित गाड़ियोंमे आरक्षण दो, तीन माह पहले शुरू होकर अब तक पूर्णतः बुक हो गए है और विशेष गाड़ियोंमे भी आरक्षण खुलते ही बुकिंग फूल हो जा रही है। इस अवस्था मे आसपास के शहरोंसे निकलने वाले, महाकुम्भ श्रद्धालु, आरक्षित यानोंमें जबरन घुसपैठ करते दिखाई दे रहे है।
हाल ही में वाराणसी जंक्शन पर खड़ी एक महाकुम्भ विशेष गाड़ी के लोको, इंजिन में ही यात्री चढ़ते नजर आए। लोको पायलट ने रेल पुलिस की मदत से लोको खाली करवाया। आम यात्री कभी ऐसी अराजकता नही फैलाते है। यहाँ असामाजिक तत्व सक्रिय हो कर आम यात्रिओंको उकसाते है।
रेल विभाग में लोको या गार्ड की कैबिन में किसी आम यात्री का यात्रा करना प्रतिबन्धित है, रेल कानून में जुर्म है, दण्डित किए जाने का हक़दार है। लोको और गार्ड कैबिन में कई परिचालन से जुड़ी यन्त्र सामग्री होती है जो किसी आम व्यक्ति के समझ से परे होती है और वह उसका गलत तरीक़े से उपयोग कर रेल सामग्री और सवार यात्रिओंकी जान जोखिम में डाल सकता है।
आज बिहार के मधुबनी स्टेशन पर प्रयागराज होकर जानेवाली, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हुए कायराना और मूर्खतापूर्ण हमले के वीडियो वायरल हुए है। कुछ युवा गाड़ी के वातानुकूलित कोचों की खिड़कियाँ पत्थर से तोड़ रहे है। यह दृश्य इतने डरावने और खौफ़नाक है, की आम रेल यात्री की सुरक्षा पर बड़ा सा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देते है। इतनी गुंडागर्दी? आखिर रेल सुरक्षा बल कर क्या रहा है? साफ दिखाई दे रहा है, गाड़ी के अंदर बैठे यात्री कितने सहमे हुए, खौफजदा है।
एक बात तो निश्चित है, यह तोडफ़ोड़ करने वाले कोई महाकुम्भ जानेवाले श्रद्धालु हो ही नही सकते। यह केवल आपत्ति, आपदा में, यात्री भीड़ का फायदा उठाकर, आम यात्रिओंको डरा कर, मज़े लेनेवाले मनचले गुंडे है।
रेल विभाग ने की कार्रवाई,
कल कुंभ मेले जाने वाले यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ मधुबनी, दरभंगा तथा समस्तीपुर रेलवे स्टेशनो पर हो गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, टीटीई, टीसी एवं अन्य वाणिज्य स्टॉफ द्वारा इन यात्रियों को सहयोग कर ट्रेन में बोर्ड करने में मदद की गई है।
इन स्टेशनों सहित मंडल के विभिन्न छोटे बड़े स्टेशनो पर निरंतर उदघोषणा की जा रही है । जो यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके उनके लिए आसानी से टिकट रद्द करने की व्यवस्था रेलवे द्वारा आरंभ है ।
दरभंगा में 126 अनारक्षित तथा 21 आरक्षित टिकट की वापसी हुई।
इस दौरान अव्यवस्था फैलाने तथा तोड़फोड़ करने वाले 4 व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए इन्हें रेल सुरक्षा बल (RPF ) समस्तीपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों के लिए समस्तीपुर मंडल द्वारा दरभंगा, रक्सौल, जयनगर तथा सहरसा स्टेशनों से प्रयागराज होते हुए कानपुर के लिए आज 11-02-25 को 4 स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है ।



आशा करते है, रेल विभाग और रेल सुरक्षा बल सक्रियता से इन लोगोंकी पहचान करे, और उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई करे। सार्वजनिक क्षेत्र में पुलिस के रहते इतनी गुंडागर्दी की हिम्मत किस तरह की जा सकती है? बड़ा आश्चर्य है।
