Uncategorised

बान्द्रा निजामुद्दीन बान्द्रा युवा एक्सप्रेस भी हो जाएगी LHB

20 फरवरी 2025, गुरुवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2081

तस्वीर सौजन्य : http://www.indiarailinfo.com

12247/48 बान्द्रा टर्मिनस हज़रत निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक युवा एक्सप्रेस के नए LHB अवतार की तिथि तय हो चुकी है।

बान्द्रा टर्मिनस से यह नई LHB युवा एक्सप्रेस दिनांक 02 मई और हज़रत निजामुद्दीन से 03 मई 2025 से चल पड़ेंगी।

पुराने गरीबरथ वाले वातानुकूलित थ्री टियर कोच एवं चेयर कार की जगह आधुनिक, सुरक्षित एवं ज्यादा यात्री क्षमता वाले वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच और ए सी चेयर कार लगने जा रहे है। कुल कोच संख्या भी 19 से बढ़कर 22 हो जाएगी।

Leave a comment