Uncategorised

मध्य रेल की 332 ग्रीष्म कालीन विशेष गाड़ियाँ ; मुम्बई – नागपुर, करमाळी, तिरुवनंतपुरम, पुणे – नागपुर और दौंड – कलबुर्गी के बीच चलेंगी।

20 मार्च 2025, गुरुवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2081

मध्य रेलवे 332 ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियाँ चलाएगा

ग्रीष्म छुट्टियाँ शुरू होने और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, मध्य रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई – नागपुर/कर्माली/तिरुवनंतपुरम, पुणे – नागपुर और दौंड – कलबुर्गी के बीच 332 ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है।

उक्त गाड़ियोंका विवरण इस प्रकार है:

1. मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – नागपुर – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनसद्वि-साप्ताहिक विशेष (50 यात्राएँ)

गाड़ी संख्या 02139 द्वि-साप्ताहिक विशेष 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को मुम्बई से 00.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुँचेगी। (25 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 02140 द्वि-साप्ताहिक विशेष  06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 20.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई पहुंचेगी (25 ट्रिप)

संरचना: एक एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 10 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

हाल्ट: दादर (केवल 02139 मुम्बई नागपुर विशेष के लिए), ठाणे, कल्याण, इगतपुरी (केवल 02140 नागपुर मुम्बई विशेष के लिए), नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा।

2. मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – करमाली – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (18 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01151 साप्ताहिक विशेष 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 00.20 बजे मुम्बई से रवाना होगी और उसी दिन 13.30 बजे करमाली पहुंचेगी (9 ट्रिप)।

गाड़ी संख्या 01152 साप्ताहिक विशेष 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 14.15 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन 03.45 बजे मुम्बई पहुंचेगी (9 ट्रिप)।

संरचना: एक एसी-2 टियर, 5 एसी-3 टियर, 10 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

ठहराव: दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम।

3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस – करमाली – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (18 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01129 साप्ताहिक विशेष 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.00 बजे करमाली पहुंचेगी (9 ट्रिप)।

गाड़ी संख्या 01130 साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11.04.2025 से 06.06.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 14.30 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन 04.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी (9 ट्रिप)।

संरचना: एक फर्स्ट एसी, दो एसी 2-टियर, छह एसी 3-टियर, 8 स्लीपर क्लास, 2 जेनरेटर कार और 1 पेंट्री कार (लॉक की हुई स्थिति में)।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम।

4. लोकमान्य तिलक टर्मिनस – तिरुवनंतपुरम उत्तर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल – (18 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01063 साप्ताहिक विशेष 03.04.2025 से 29.05.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 16.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 22.45 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर पहुंचेगी। (9 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01064 साप्ताहिक विशेष 05.04.2025 से 31.05.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 16.20 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर से रवाना होगी और तीसरे दिन 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (9 यात्राएँ)

संरचना: एक एसी-2 टियर, छह एसी-3 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार।

हॉल्ट: ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुर्देश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, सूरतकल, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कालीकट, तिरुर, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चंगनासेरी, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मावेलिकारा, कायनकुलम और कोल्लम।

5. पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी विशेष (24 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01469 एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष 08.04.2025 से 24.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को 15.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी (12 ट्रिप)।

गाड़ी संख्या 01470 एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 08.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और उसी दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी (12 ट्रिप)।

संरचना: तीन एसी 2 टियर, 15 एसी 3-टियर, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर वैन।

6. पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (24 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01467 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 15.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी (12 ट्रिप)।

गाड़ी संख्या 01468 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष 10.04.2025 से 26.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 08.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और उसी दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी (12 ट्रिप)।

संरचना: एक प्रथम एसी, एक एसी 2-टियर, दो एसी 3-टियर, 5 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन।

01469/01470 और 01467/01468 के लिए ठहराव:- उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा

7) दौंड – कलबुर्गी – दौंड अनारक्षित विशेष – सप्ताह में 5 दिन (128 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01421 अनारक्षित विशेष ट्रेन 05.04.2025 से 02.07.2025 तक सप्ताह में 5 दिन (गुरुवार और रविवार को छोड़कर) दौंड से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.20 बजे कलबुर्गी पहुंचेगी। (64 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01422 अनारक्षित स्पेशल 05.04.2025 से 02.07.2025 तक सप्ताह में 5 दिन (गुरुवार और रविवार को छोड़कर) कलबुर्गी से 16.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22.20 बजे दौंड पहुंचेगी। (64 ट्रिप)

8) दौंड – कलबुर्गी – दौंड अनारक्षित स्पेशल – द्वि-साप्ताहिक (52 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01425 अनारक्षित स्पेशल 03.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दौंड से 05.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.20 बजे कलबुर्गी पहुंचेगी। (26 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01426 अनारक्षित स्पेशल 03.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 20.30 बजे कलबुर्गी से रवाना होगी और अगले दिन 02.30 बजे दौंड पहुंचेगी। (26 ट्रिप)

01421/01422 और 01425/01426 के लिए संरचना:, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन

01421/01422 और 01425/01426 के लिए ठहराव: भीगवान, पारेवाड़ी, जेउर, केम, कुर्दुवाड़ी, माधा, मोहोल, सोलापुर, टिकेकरवाड़ी, होटगी, अकालकोट रोड, बोरोटी, दुधानी और गणगापुर।

आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 02139, 02140, 01151, 01152, 01129, 01130, 01063, 01469, 01470, 01467 और 01468 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 24.03.2025 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर खुलेगी।

अनारक्षित कोचों के लिए अनारक्षित टिकटें सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लगाए जाने वाले सामान्य शुल्क और सुपरफास्ट शुल्क के साथ यूटीएस के माध्यम से या टिकट खिड़की से खरीदी  जा सकती हैं।

विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। ——-

यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेलवे, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई द्वारा जारी की गई है।

Leave a comment