29 मार्च 2025, शनिवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2081
तीन जोड़ी नई और चार जोड़ी विस्तारित,पश्चिम रेलवे ने ऐसे कुछ विस्तार किया है अपने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की विशेष गाड़ियोंके बेडे में,

04092/91 इन्दौर नई दिल्ली इन्दौर सुपरफास्ट विशेष
04092 नई दिल्ली से दिनांक 28 एवं 30 को रवाना होगी और वापसी में 04091 दिनांक 29 एवं 31 को इन्दौर से रवाना होगी।
कोच संरचना : स्लिपर 09, द्वितीय साधारण 10, वातानुकूलित टू टियर + स्लिपर 02, एसएलआर 02 कुल 23 कोच

09027/28 उधना दानापुर उधना साप्ताहिक विशेष वाया भुसावल
09027 विशेष प्रत्येक गुरुवार को दिनांक अप्रैल की 03, 10, 17, 24, मई की 01, 08, 15, 22, 29 एवं जून की 05, 12, 19 और 26 को उधना से रवाना होगी। वापसी में 09028 विशेष प्रत्येक शुक्रवार को अप्रैल की 04, 11, 18, 25, मई की 02, 09, 16, 23, 30 एवं जून की 06, 13, 20 और 27 को दानापुर से रवाना होगी।
कोच संरचना : स्लिपर 14, द्वितीय साधारण 04, जनरेटर वैन / एसएलआर 02 कुल 20 कोच


09309/10 इन्दौर हज़रत निजामुद्दीन इन्दौर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष
09309 विशेष प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को दिनांक अप्रैल की 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27 मई की 02, 04, 09, 11, 16, 18, 25, 27 एवं जून की 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 को इन्दौर से रवाना होगी। वापसी में 09310 प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को दिनांक अप्रैल की 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 मई की 03, 05, 10, 12, 17, 19, 26, 28 एवं जून की 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होगी।
कोच संरचना : वातानुकूलित टू टियर 01, वातानुकूलित थ्री टियर 05, स्लिपर 08, द्वितीय साधारण 02 एसएलआर 02 कुल 18 ICF कोच


09343/44 डॉ आंबेडकर नगर – पटना – डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक विशेष
09343 विशेष प्रत्येक गुरुवार को दिनांक अप्रैल की 03, 10, 17, 24, मई की 01, 08, 15, 22, 29 एवं जून की 05, 12, 19 और 26 को डॉ आंबेडकर नगर से रवाना होगी। वापसी में 09344 विशेष प्रत्येक शुक्रवार को अप्रैल की 04, 11, 18, 25, मई की 02, 09, 16, 23, 30 एवं जून की 06, 13, 20 और 27 को पटना से रवाना होगी।
कोच संरचना : वातानुकूलित टू टियर 02, वातानुकूलित थ्री टियर 05, वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी 02, स्लिपर 06, द्वितीय साधारण 04, पेंट्रीकार (बन्द अवस्था मे) 01, जनरेटर वैन / एसएलआर 02 कुल 22 LHB कोच


प्रचलित विशेष गाड़ियोंकी अवधि में विस्तार किया गया।
09621/22 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर साप्ताहिक विशेष, 09625/26 अजमेर दौंड अजमेर साप्ताहिक विशेष, 09627/28 अजमेर सोलापुर अजमेर साप्ताहिक विशेष और 04715/16 बीकानेर साईं नगर शिर्डी बीकानेर साप्ताहिक विशेष अब जून अंत तक चलाई जाएगी। गाड़ियोंकी समयसारणी यथावत रहेंगी।

विशेष सूचना : 09627/28 अजमेर – सोलापुर – अजमेर के निम्नलिखित फेरे अजमेर से रतलाम के बीच जयपुर, सवाई माधोपुर की जगह परावर्तित मार्ग अजमेर, चित्तौड़ गढ़, नीमच, रतलाम होकर चलेंगे।
परावर्तित मार्ग पर उक्त गाड़ियाँ बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़ गढ़, नीमच, मन्दसौर पर स्टोपेजेस लेंगी।

निम्नलिखित विशेष गाड़ियोंकी अवधि में भी कुछ फेरोंका विस्तार किया गया है,
09059/60 उधना खुर्दा रोड उधना साप्ताहिक, 09003/04 मुम्बई सेंट्रल दिल्ली जंक्शन मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक, 09425/26 साबरमती हरिद्वार साबरमती द्विसाप्ताहिक विशेष

09003/04 मुम्बई सेंट्रल दिल्ली जंक्शन मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक की समयसारणी में बदलाव


09425/26 साबरमती हरिद्वार साबरमती द्विसाप्ताहिक विशेष की समयसारणी में बदलाव

विशेष गाड़ियोंके कोटे का आवंटन निम्नप्रकार से किया जाता है,


