Uncategorised

नई वन्देभारत : श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेंगी।

01 अप्रैल 2025, मंगलवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2082

कश्मीर अब सीधे रेल मार्ग से जुड़ने जा रहा है। खूबसूरत वादियोंमे अब रेल की सिटी गूंजेंगी। देश का बहुप्रतीक्षित सपना, रेल द्वारा कश्मीर दर्शन जल्द ही पूरा होने जा रहा है।

Courtesy by https://t.me/MeghUpdates

खबर है, माननीय प्रधानमंत्री मोदी, दिनांक 19 अप्रैल को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच दो जोड़ी वन्देभारत गाड़ियोंका उद्धाटन करेंगे।

उक्त गाड़ियोंकी प्रस्तवित समयसारणी निम्नप्रकार है,

चूँकि अभी जम्मूतवी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य जारी है, आठ यह दोनों वन्देभारत गाड़ियाँ फिलहाल कटरा एवं श्रीनगर के बीच चलाई जाएंगी। रेल मुख्यालय द्वारा उपरोक्त गाड़ियोंकी विस्तृत जानकारी एवं अधिकृत गाड़ी क्रमांक, समयसारणी जल्द ही जारी की जाएंगी।

Leave a comment