Uncategorised

नई गाड़ी : इंदौर – नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन सुपरफास्ट

01 अप्रैल 2025, मंगलवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2082

20156/55 नई दिल्ली – डॉ आंबेडकर नगर (महू) – नई दिल्ली प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20156 सुपरफास्ट नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23:25 को दिनांक 14 अप्रैल से चलना शुरू होगी तो वापसी में 20155 सुपरफास्ट दिनांक 15 अप्रैल से प्रतिदिन डॉ आंबेडकर नगर महू से दोपहर 15:30 को चल पड़ेगी।

कोच संरचना : 01 वातानुकूलित प्रथम, 02 वातानुकूलित टू टियर, 05 वातानुकूलित थ्री टियर, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 21 LHB कोच

समयसारणी : यात्रीगण के लिए PTT अर्थात पब्लिक टाइम टेबल के समय माने जाएंगे। WTT यह रेल परिचालन विभाग की समयसारणी होती है, इससे यात्रिओंका कोई वास्ता नही होता।

Leave a comment