07 अप्रैल 2025, सोमवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2082
दक्षिण मध्य रेल द्वारा मुख्य रेल मार्ग बल्हारशाह – काजीपेट के रेचनी रोड – बेलमपल्ली स्टेशन के बीच रेल तिहरीकरण कार्य हेतु जून के 04 से 20 तक अर्थात सत्रह दिनोंका रेल ब्लॉक प्रस्तवित किया है। चूँकि ब्लॉक की मांग, यात्री गाड़ियोंके ARP अग्रिम आरक्षण तिथियोंके पहले आई है, रेल मुख्यालय से इस प्रस्ताव को मान्यता मिल सकती है। यात्रीगण से निवेदन है, उक्त अवधि में इस मार्ग से यात्रा का नियोजन तदनुसार करें।
रद्द की गई यात्री गाड़ियाँ :-


नियमित मार्ग से परावर्तित होकर चलनेवाली गाड़ियाँ :-

निम्नलिखित गाड़ियाँ काजीपेट स्टेशन से टर्मिनेट करने का प्रस्ताव है :-

निम्नलिखित गाड़ियाँ उक्त ब्लॉक अवधिमें बेलमपल्ली स्टेशन पर ठहराव स्टॉपेज नही लेंगी।


