Uncategorised

तिरुवनंतपुरम से इन्दौर, कोरबा, शालीमार, निजामुद्दीन के बीच चलनेवाली गाड़ियोंमे एवं केरल एक्सप्रेस के कोच संरचना में बदलाव होगा।

18 अप्रैल 2025, शुक्रवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2082

22641/42 तिरुवनंतपुरम शालीमार तिरुवनंतपुरम द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी के चार कोच लग रहे थे जिसे कम कर तीन एवं स्लिपर के पाँच कोच को बढ़ाकर छह किया जा रहा है। यह बदलाव 22641 तिरुवनंतपुरम शालीमार एक्सप्रेस में दिनांक 21 जून 2025 से और 22642 शालीमार तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस में दिनांक 24 जून 2025 से लागू होगा।

22648/47 तिरुवनंतपुरम नॉर्थ (कोचुवेळी) कोरबा तिरुवनंतपुरम नॉर्थ (कोचुवेळी) द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी के आठ कोच लग रहे थे जिसे घटा कर तीन एवं वातानुकूलित थ्री टियर कोच जो पहले कोच संरचना में एक भी नही थे, उन्हें अब शामिल कर, चार किया जा रहा है। साथ ही स्लिपर कोच भी पाँच से बढ़ाकर छह किए जाएंगे। यह बदलाव 22648 तिरुवनंतपुरम कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 19 जून 2025 से और 22647 कोरबा तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस में दिनांक 21 जून 2025 से लागू होगा।

कोच संरचना के यही बदलाव 22646/45 तिरुवनंतपुरम नॉर्थ (कोचुवेळी) इन्दौर तिरुवनंतपुरम नॉर्थ (कोचुवेळी) साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12643/44 तिरुवनंतपुरम हज़रत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लागू किए जाएंगे। उपरोक्त बदलाव की तिथियाँ निम्नलिखित है।

22646 एक्सप्रेस में तिरुवनंतपुरम नार्थ से दिनांक 21 जून एवं 22645 एक्सप्रेस में इन्दौर से 23 जून 2025 से लागू होंगे तथा ।

12143 तिरुवनंतपुरम हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में दिनांक 24 जून एवं 12144 हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में दिनांक 27 जून 2025 से लागू होंगे।

12625/26 तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली तिरुवनंतपुरम केरल प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस के वातानुकूलित थ्री टियर के कोच पाँच से घटा कर चार एवं वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी के कोच एक से बढ़ाकर दो किए जाएंगे। यह बदलाव 12625 एक्सप्रेस में तिरुवनंतपुरम से 20 जून एवं 12626 में नई दिल्ली से 22 जून 2025 से होगा।

यात्रीगण को सूचना है, कोच संरचना को उपरोक्त बदलावों के मद्देनजर अपने रेल आरक्षण करवाए।

Leave a comment