21 अप्रैल 2025, सोमवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082
मध्य रेल CR के नेटवर्क पर पहली बार अमृतभारत एक्सप्रेस चलने जा रही है। यह गाड़ी साप्ताहिक स्वरूप में, सहरसा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेंगी। बताया जा रहा है, दिनांक 24 एप्रिल को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस की उद्धाटन विशेष गाड़ी को झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

अमृतभारत एक्सप्रेस की विशेषताएं :-
अमृतभारत एक्सप्रेस भारतीय रेल की ‘कॉमन मैन ट्रेन’ नाम से पहचानी जाती है। इस गाड़ी के दोनों सिरों पर लोको लगा होता है। इससे गाड़ी की गति तेज रहती है और साथ ही परिचालन में तुरन्त गति कम करना या बढाने की बेहतर व्यवस्था मिलती है। इसके अलावा गाड़ी टर्मिनल स्टेशन से लौटने में भी किसी शंटिंग अर्थात लोको रिवर्सल करने की आवश्यकता नही पड़ती।
गाड़ी की संरचना में सभी कोचेस द्वितीय वर्ग के, ग़ैरवातानुकूलित रहते है। जिसमे बारह स्लिपर और आठ द्वितीय साधारण कोच रहेंगे। इसीलिए यह सामान्य वर्ग की रेल कहलाती है। दो लगेज वैन / गार्ड कोच के साथ पूरी कोच संरचना बाईस कोचों की रहती है। गाड़ी कुल यात्री संख्या 1500 की है।
गाड़ी की सिटिंग एवं शयिका सभी आरामदायक बनाई गई है। गाड़ी के सभी कोच सीसीटीवी कैमरे, सेन्सर लगे नल, बायो-टॉयलेट, रीडिंग लाईट्स, चार्जिंग पॉइंट्स एवं LED डिस्ले यात्री सूचना प्रणाली से अद्ययावत कीए गए है।
सोशल मीडिया में निम्नलिखित उद्धाटन विशेष की समयसारणी वायरल है। यज्ञपी गाड़ी की नियमित समयसारणी, गाड़ी क्रमांक जल्द ही सामने आ सकते है।

यह रहेगी किराया तालिका,
निम्नलिखित किराए ‘बेसिक किराए’ है। इसमे यात्री आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार अतिरिक्त रहेगा। इस गाड़ी में कोई भी रियायत उपलब्ध नही रहेगी। बच्चा टिकट की व्यवस्था यथावत, अन्य मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट गाड़ियोंके के तरह बनी रहेंगी।






नियमित शेड्यूल भी आ गया।


