28 अप्रैल 2025, सोमवार, वैशाख, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082
20495/96 जोधपुर हड़पसर जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट
राजस्थानवासियोंकी अपार माँग के चलते रेल मुख्यालय द्वारा एक पुणे से जोधपुर के बीच प्रतिदिन सुपरफास्ट चलाने की घोषणा की गई है।
20495 जोधपुर हड़पसर सुपरफास्ट प्रत्येक दिन रात 22:00 बजे जोधपुर से रवाना होकर अगले दिन शाम 16:55 को पुणे होते हुए शाम 17:20 को हड़पसर में समाप्त होगी और वापसी में 20496 प्रत्येक दिन शाम 19:15 को हड़पसर एवं शाम 19:40 को पुणे जंक्शन से रवाना होकर अगले दिन, दोपहर 14:50 को जोधपुर पहुँचेंगी।
कोच संरचना : 02 वातानुकूलित टू टियर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 03 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआर कुल 22 LHB कोच
स्टोपेजेस : लुणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाड़ा, अबु रोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, चिंचवड़, पुणे
संक्षिप्त समयसारणी :

रेल मुख्यालय ने परिपत्रक जारी करते हुए, इस गाड़ी को जल्द से जल्द शुरू करने की सूचना संबंधित क्षेत्रीय रेल, NWR उत्तर पश्चिम रेल को दी है। गाड़ी के सम्पूर्ण परिचालन की जानकारी उ प रेल द्वारा यथावकाश जारी की जाएगी।
