Uncategorised

चेन्नई – भगत की कोठी – चेन्नई सप्ताह में पाँच दिवसीय सुपरफास्ट की नियमित समयसारणी आ गई

02 मई 2025, शुक्रवार, वैशाख, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2082

पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच सप्ताह में  पाँच दिवसीय चलनेवाली सुपरफास्ट 20625/26 की नियमित समयसारणी आ गई है।

कल याने 03 मई को चेन्नई से इस गाड़ी का शुभारंभ रेल मन्त्री, अश्विनी वैष्णव के हस्ते होने जा रहा है। यह शुभारम्भ विशेष 02625 क्रमांक से चलाई जाएगी और इसकी समयसारणी निम्नलिखित है,

20625/26 पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल – भगत की कोठी (जोधपुर) – पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट

20625 सुपरफास्ट दिनांक 05 मई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को चेन्नई से भगत की कोठी के लिए नियमित रवाना होगी।

वापसी में 20626 सुपरफास्ट दिनांक 07 मई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को भगत की कोठी से चेन्नई के लिए नियमित रवाना होगी।

कोच संरचना : 02 वातानुकूलित टू टियर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 06 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआर कुल 22 LHB कोच

स्टोपेजेस : सल्लुरापेट, गुडूर, नेल्लोर, ओङ्गल, विजयवाड़ा, खम्मम, वरंगल, बल्हारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, धामणगाँव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, मेहसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जालौर, समदड़ी, लुणी

बताया जा रहा है, नियमित गाड़ी की आरक्षण बुकिंग दिनांक 04 से शुरू हो सकती है।

Leave a comment