03 मई 2025, शनिवार, वैशाख, शुक्ल पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2082
20495 जोधपुर हड़पसर प्रतिदिन सुपरफास्ट दिनांक 05 मई 2025 से अपने नियमित फेरे शुरू कर रही है। वापसी में 20496 हड़पसर जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट अपने नियमित फेरे दिनांक 06 मई 2025 से शुरू कर देगी।
स्टोपेजेस : लुणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबाँध, फुलेरा, अबु रोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, चिंचवड़, पुणे
कोच संरचना : 02 वातानुकूलित टू टियर, 03 वातानुकूलित थ्री टियर, 02 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच
समयसारणी :

जोधपुर हड़पसर गाड़ी की अग्रिम आरक्षण बुकिंग खुल चुकी है, और हड़पसर जोधपुर की टिकट बुकिंग 05 मई से खोली जाएगी।
यात्रीगण ध्यान दें, उपरोक्त समयसारणी में WTT याने वर्किंग टाइम टेबल और PTT याने पब्लिक टाइम टेबल अर्थात यात्री समयसारणी PTT ही आम यात्रिओंके लिए लागू है। अतः PTT समयसारणी के अनुसार अपनी यात्रा का नियोजन करें।
