10 मई 2025, शनिवार, वैशाख, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2082
मित्रों, आपको पता ही है की देश मे युद्धजन्य परिस्थिति चल रही है। ऐसी अवस्था मे आपसे नम्र निवेदन है, किसी भी ख़बरोंपर विश्वास करने से पहले अधिकृत वेबसाइट या हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।
आप को बता दें, सीमावर्ती इलाकों में यात्री रेल आवाजाही पर कुछ बन्धन, नीतियाँ लाई गई है। निम्नलिखित 31 गाड़ियाँ दर्शाए गए अवधि तक रद्द/आँशिक रद्द की जा रही है। रेल यात्रा का नियोजन करने हेतु, विस्तृत जानकारी के लिए आप रेल विभाग की वेबसाइट, ऍप या हेल्पलाइन से मदत अवश्य लीजिएगा।

